सीबीएसई सेकेट्री अनुराग त्रिपाठी द्वारा बोहराज स्कूल महुआ में विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
महुआ ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बताते हुए वहां आयोजित कार्यशाला में भाग लेकर अध्यापक अध्यापिकाओं को बेहतर शिक्षा के गुण सिखाएं
विद्यालय के निर्देशक विनय बोहरा ने बताया कि शनिवार को सीबीएसई बोर्ड के सेकेट्री अनुराग त्रिपाठी का उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 90 मिनट तक चले वर्कशॉप में उन्होंने स्कूल के निदेशक विनय बोहरा विकास बोहरा , तीनों ब्रांच प्रधानाचार्य, ओम नागर , राजेश , पुनीत एवम् उपस्थित सभी सभी गुरुजनों को बहुत सी सूक्ष्म ज्ञान को सरल एवम् लघु कहानियों के माध्यम से समझाया। उन्होंने सबसे पहले एक अच्छे गुरु का बच्चें के जीवन पर प्रभाव और गुरुओं को उनके महान कर्त्तव्य का बोध कराया, और इसके बाद उन्होंने बहुत से बिंदुओं पर विशिष्ट प्रकाश डाला, जैसे कि -1. बच्चों को सबसे अच्छा टॉपिक कॉन्टेंट नॉलेज कैसे दे, 2.बच्चों की समझ को विकसित करने के लिए टॉपिक को दूसरे विषयों तथा अपने जीवन से कैसे जोड़कर समझाए और महसूस कराएं, 3. बच्चों को समझाए हुए टॉपिक को उपयोग/ प्रयोग में लाकर कैसे दिखाए, 4. बच्चों में विश्लेषणात्मक योग्यता को कैसे विकसित करें, 5. अन्त में बच्चों को इन चारो चरणों में प्राप्त योग्यता के आधार पर - उनके अंदर आविष्कारक माइंडसेट कैसे विकसित करें । अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त मापदंडों के अनुसार हम वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को परिपूर्ण कर पायेंगे और अपने राष्ट्र को अच्छे एवम् योग्य आविष्कारक दे पायेंगे। कार्यशाला में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने बड़े हर्ष एवम् धैर्य के साथ उनकी सभी शिक्षाओं को ग्रहण किया और उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में धरातल पर उतारने का पवित्र संकल्प लिया।