फर्जी पावर से जमीन खरीदने के मामले में पूर्व उप ज़िला प्रमुख रावत व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
अजमेर / बृजेश शर्मा :- फर्जी पावर बनाकर विधवा की जमीन अपने नाम कराने के मामले में पूर्व उप जिला प्रमुख ताराचद रावत , शेर सिंह, पप्पू कहार के विरुद्ध पीसांगन थाने में विधवा रागिनी ने मुकदमा दर्ज कराया है रागिनी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके स्वर्गीय पति आलोक कुमार ने ग्राम नाथूआल्हा तहसील पीसांगन लगभग 9 बीघा जमीन खरीदी थी पति की मृत्यु हो जाने के कारण वे जमीन की देखभाल करने नहीं आ सकी इसी बीच 16 मई को अजमेर पहुंची तो उसे जानकारी हुई कि मधु देवी पत्नी केदार शर्मा निवासी किशनगढ़ ने उसके नाम से एक कूट रचित पावर बनाकर उसके पति के द्वारा खरीदी गई उसके नाम की जमीन को बेचान कर दिया है तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को विधवा रागनी ने आपबीती सुनाई तो मामला पुलिस तक पहुंचा रागिनी ने इस बात पर हैरानी जताई कि वह अजमेर आई ही नहीं और ना ही किसी को पावर दिया मधु देवी ने किसी और का फोटो लगायां और फर्जी आईडी भी बनाकर उप पंजीयक कार्यालय पीसांगन में उसकी खरीद सुधार जमीन की रजिस्ट्री आरोपियों को करा दी पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को जब रागनी ने आपबीत सुनाई तो उनके निर्देश पर पीसांगन पुलिस ने मामला दर्ज किया