फायरिंग और व्यापारियों से लूट का मामला: मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
बयाना के व्यापारियों से लूट और फायरिंग के मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी करने को लेकर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि 2 अप्रैल 2023 को भुसावर से वैर आते समय जगजीवनपुर गांव के पास दो बाइकों पर आए बदमाशों ने निशाना बनाते हुए दो व्यापारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
विरोध करने पर एक व्यापारी के गोली भी मार दी और बदमाश 3.75 लाख रुपए की नगदी और स्कूटी को लूट कर ले गए थे। वैर थाना पुलिस की टीम द्वारा चार अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया,लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बदमाशों द्वारा लूटी गई स्कूटी और नकदी अभी तक बरामद नहीं हुई है।
व्यापार महासंघ बयाना व वैर के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर वारदात में चिन्हित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का माल बरामद की मांग रखी है। ज्ञापन देने के दौरान बयाना व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल संतोष सिंघल नेमीचंद, वैर व्यापार महासंघ अध्यक्ष राधे जिंदल,सुनील लखनपुर, छैलविहारी गोयल मौजूद रहे।
वर्जन:- प्रेम सिंह भास्कर थानाधिकारी वैर का कहना है कि आठ दस दिन के अन्दर मुख्य आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही लूटी गई नगदी एवं स्कूटी को बरामद किया जायेगा ।