चौरीचौरा -: प्रबंधक पर अध्यापक भारी, हुई जांच खुली पोल

Mar 25, 2023 - 08:16
Mar 25, 2023 - 08:17
 0
चौरीचौरा -: प्रबंधक पर अध्यापक भारी, हुई जांच खुली पोल

गोरखपुर,यूपी(शशि जायसवाल) 

गोरखपुर- चौरीचौरा क्षेत्र के ब्रम्हपुर ब्लाक स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौली के संदर्भ में मिली शिकायत के क्रम में आज आकस्मिक जांच हुई जिसमें पाया गया की शिकायत की गई सभी बातें सत्य हैं। खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जयसवाल ने उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई कराने की बात कही।

दरअसल किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौली ब्रम्हपुर  के सरकारी अध्यापकों द्वारा समय से विद्यालय न आने, अपने जगह दूसरे को पढ़ाने हेतु भेजने, प्रबंधक का न मानते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने आदि की शिकायत ग्रामीण एवं प्रबंधक के द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था। इस शिकायत के फलस्वरूप पहले भी उपजिलाधिकारी द्वारा जांच हो चुकी है। शिकायत और जांच के बाद भी नौनिहालों का भविष्य ख़तरे में देखते हुए  प्रबंधक  ग़ुलाब साहनी  द्वारा अनियमितता की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को की गई। इसका संज्ञान लेते हुए आज खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जयसवाल द्वारा मौके पर पहुंच आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जयसवाल ने कहा कि शिकायत सही पाई गई है। मौके पर हेडमास्टर गैरहाजिर मिले जबकि महिला अध्यापिका बिलंब से लगभग 12 बजे पहुंची। उन्होंने कहा कि दोषी पाए गए लोगों के संबंध में उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विद्यालय प्रबंधक ग़ुलाब साहनी ने बताया कि इस समय बच्चों का इम्तिहान चल रहा है किन्तु प्रिंसिपल और अन्य जिम्मेदार अध्यापकों द्वारा स्कूल न पहुंच बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पत्र के अलावा आज फोन द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया जिसके फलस्वरूप आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इन अध्यापकों द्वारा अक्सर विद्यालय नहीं आया जाता है। इसके अलावा कुछ अध्यापक द्वारा अपनी जगह दूसरे को पढ़ाने हेतु भेजा जाता रहा है। प्रबंधक द्वारा विद्यालय के विकास के दिशा में सोचने के बावजूद इन मनबढ़ अध्यापकों के सामने नहीं चलती है।

विचारणीय विषय यह है कि चौरीचौरा के तेजतर्रार उपजिलाधिकारी शिवम् सिंह के जांच के बाद भी सुधार नहीं हुआ। अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा क्या कदम उठाया जाता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................