बोहरा ग्लोबल सेकेंडरी स्कूल महुआ में बाल विवाह रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता शिविर आयोजित
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 26 अप्रैल बाल विवाह रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु विशेष जागरूकता को लेकर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 01 अप्रैल से 30 जून कार्यक्रम आयोजितशिविर का आयोजन एवं 01 नवम्बर से 31 दिसबंर तक बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान बाल विवाह को कहे ना" के तहत एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.05.2023 के प्रचार-प्रसार हेतु तालुका विधिक सेवा समिति महवा के तत्वाधान में बुधवार को द बोहराज् ग्लोबल सीनीयर सैकण्डरी स्कूल, महवा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा सुश्री प्रेमलता सैनी (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश दौसा), तालुका विधिक सेवा समिति महवा अध्यक्ष आशुतोष गोसिन्हा ( अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, महवा जिला दौसा) श्वेता पाठक प्रशिक्षु आर.पी.एस. महवा एवं विद्यालय के संस्थापक विनय बोहरा महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, महवा आशुतोष गोसिन्हा, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, महवा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से उनके आसपास हो रहे बाल विवाह जैसे अपराध को निडर होकर रोकने हेतु प्रेरित किया साथ ही छात्र-छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत भी कराया। इस अवसर पर आशुतोष जी ए डी जे महुआ ने उपस्थित छात्रों एवं छात्राओं को भारतीय संविधान को सर्वोपरी ग्रंथ बताते हुए उसमें प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसी क्रम में शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महवा, जिला दौसा सुश्री प्रेमलता सैनी ने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह अधिनियम कानून के प्रति जागरूक करते हुए कम उम्र में बालक-बालिकाओं के विवाह करने के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि बाल विवाह की इस सामाजिक प्रथा के कारण जो उम्र बच्चों के खेलने कूदने व पढ़ने की होती है, उस उम्र में उन्हें विवाह जैसे जिम्मेदारी भरे बंधन में अपरिपक्व अवधि में ही जकड़ देते है जब बालक या बालिका न तो शिक्षा प्राप्त कर पाता है, न ही उनका ठीक से शारीरिक विकास हो पाता है। इसी अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को खूब मेहनत करने एवं आगे भविष्य में अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने हेतु गुर बताये। साथ ही उन्होनें शिविर के माध्यम से दिनांक 13.05.2023 द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ बताते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। महवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें चाइल्ड लाइन के बारे में बताते हुए उनके हक के लिये सजग रहने हेतु जागरूक किया एवं बाल विवाह जैसी कुरीति को हम सब मिलकर मिटाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री प्रेमलता सैनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा के द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन कवित्री श्रीमती संध्या गुप्ता ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी को मंत्रमुक्त कर दिया