द हंस स्कूल में मनाया क्रिसमस दिवस
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के द हंस स्कूल के परिसर में क्रिसमस दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत पूरे विद्यालय को गुब्बारों , सांता क्लॉज, रंग बिरंगे रिबन आदि से सजाया गया। विद्यार्थियों ने क्रिसमस ट्री को उपहारों, रंग बिरंगी लड़ियों से सजाया। छोटे बच्चों ने विद्यालय में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्र सोमवीर और नितिन ने मंच का संचालन किया। स्वाति, लक्षिता, देवांशी आदि ने इस उत्सव पर भाषण दिया और बच्चों को ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया। विद्यालय के निदेशक पंकज बंसल ने बच्चों को सांता के बारे में बताया और भगवान ईसा मसीह के द्वारा दिए गए उपदेशो के बारे में भी बताया और उन्होंने बच्चों को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दी। प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया और इसी तरह आगे होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और आगे बढ़ने को कहा। बच्चों ने सांता, परी, स्नोमैन, जोकर, आदिवासी आदि का किरदार अदा किया। प्रज्ञा, लक्ष्मी , विराज व युवांक विजयी रहे। शिक्षक गण ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम को उत्साहित तरीके से मनाया।