पंडित कमल नयन शर्मा की 34 वी पुण्यतिथि पर शास्त्रीय संगीत कलाकारों ने श्रोताओं का मन मोहा
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) संगीत आचार्य पंडित कमल नयन शर्मा की 34 वी पुण्यतिथि पर विशाल पुरातन तालाबंदी शास्त्रीय संगीत गायन बयाना रोड स्थित अखाड़ा परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें दिल्ली , करौली जिले धंधावली आदि अन्य इलाके से पधारे गायन मंडलों ने अपनी सुरीली एवं मधुर वाणी तालबंदी गायन प्रस्तुति श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । वही पंडाल में उपस्थित श्रोता गण गायक की ताल बंदी पर सिर हिलाते हुए दिखाई दिए ।अपने अपने हाथों से तालियां लगाकर खूब आनंद लिया। आयोजक कमेटी के सदस्य पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि शास्त्रीय संगीत गायन स्वर्गीय पंडित कमल नयन शर्मा की 34 वी पुण्यतिथि पर पुरातन तारबंदी शास्त्रीय संगीत गायन का आयोजन 1 फरवरी बुधवार से शुभारंभ होकर 2 फरवरी गुरुवार शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें रामदल मंडल वैर, पंडितपुरा गायन मंडल, करौली गायन मंडल ,धंधा वली हिंडौन गायन मंडल सालोली दिल्ली गायन मंडल की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में रामधन मंडल वैर जिसमें रामधन मंडल के गायक ने अपनी प्रस्तुति में राग यमन 14 मात्रा में "खेलत रंग गुलाल हरी आज ,चपल चंचल राधिका संग " राग गाया जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए श्रोताओं ने गायकों के साथ अपनी तालियां लगाई । पंडितपुरा बांदीकुई दौसा के गायक मंडलों ने राग वृंदावनी सारंग में तीन ताल का गीत गाया। " वन वन ढूंढा जाऊं "वहीं दिल्ली के गायकों ने भीमपलासी राग आया जोकि तीनताल का "भज मन निश दिन श्यामसुंदरवा" गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह