मानसून के दौर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमे कमी लाने के लिए उठाये गए सराहनीय कदम
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा राजसमंद टोलवे की तरफ से मानसून में रूट पेट्रोलिंग टीम के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व उनकी रोकथाम के लिए रात्रि में आवारा पशुओ के गले में रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट बांधे इसके साथ ही सड़क दिन व रात्रि में दुपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट व सीटबेल्ट के लिए समय समय पर सड़क सुरक्षा गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही बड़े वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव रेडियम लगाये जिससे रात्रि मैं उनकी विजिबिलिटी बनी रहे। रूट मेनेजर हरिराम महिला ने बताया कि
टोल प्रशाशन द्वारा सड़क के नजदीकी ग्राम पंचायतो से भी आग्रह किया गया है की मानसून में ग्रामीणों से बातचीत कर उनको अपने पशुओ को सड़क पर आने से रोकने के लिए प्रेरित करे जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।