उदयपुरवाटी में आई फ्लू को लेकर आमजन सतर्कता बरतें -डॉक्टर अनिमेष गुप्ता
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
इन दिनों उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के गांव में आई फ्लू का प्रकोप घर-घर में फैला हुआ है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं लोगों ने अपनी आंखों पर काले चश्मे लगाना शुरू कर दिया है l उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आई फ्लू को लेकर इन दिनों विशेष सतर्कता बरते जाने की जरूरत है l आई फ्लू का प्रसार तेजी से हो रहा है l लिहाजा इसकी रोकथाम को लेकर आमजन को सजग होकर बचाव के उपाय अपनाने चाहिए l डॉ अनिमेष गुप्ता ने बताया आई फ्लू का प्रकोप जैसे-जैसे पांव पसार रहा है वैसे वैसे आमजन को काफी सतर्कता बरतनी होगी l आई फ्लू की रोकथाम के लिए बार-बार अपनी आंखों को छूने से बचना चाहिए ,आंखों को छूने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने चाहिए l आंखों में सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोग से बचना चाहिए ,साफ सफाई रखें, और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएं l साथ ही संक्रमित व्यक्ति का तोलिया, रुमाल, चादर ,तकिया इत्यादि दूर रखें तथा किसी और को उपयोग में नहीं लेने दे l स्विमिंग पूल पर नहीं नहाऐ धूप के या काले चश्मे का प्रयोग करें आंखों से स्त्राव हो तो साफ कपड़े का प्रयोग करें l आंखों को बार बार ठंडे पानी से धोएं ,और उपयोग किए गए कपड़ों को गर्म पानी से धोएं , स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर की सलाह के बिना कोई किसी प्रकार की दवा आंखों में ना डालें l