राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमो के संबंध मे आयोजित हुई प्रतियोगिता: विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजकीय महाविद्यालय वैर में प्राचार्य डॉ हेतराम सिंह की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ हेतराम सिंह द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर रामप्रसाद मीणा ने बताया कि मॉडल स्टेट राजस्थान अभियान के तहत राज सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं राजस्थान सरकार की विभिन्न प्रकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संबंधित विषयों पर राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए राज सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक किया गया ।
प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में प्रत्येक कक्षा से तीन तीन विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया। जिसमें प्रथम चरण के विजेताओं के लिए द्वितीय चरण मे प्रतियोगितों का आयोजन किया गया । दोनों चरण में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉक्टर हेतराम सिंह एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रो रामप्रसाद मीणा द्वारा विजेता छात्र छात्राओं तराना खान, रिंकेश सोलंकी,बबली शर्मा, हेमलता शर्मा, शुभम्,ओमराज गुर्जर, मनीषा शर्मा, सोनम सिंह,सौमा सैनी, सचिन जाटव को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर राजा प्रबुद्ध वर्धन ,प्रोफेसर भगवान सहाय सैनी, हरिओम सैनी, अशोक कुमार व योगेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।