सार्वजनिक निर्माण विभाग की मिलीभगत: बेपरवाह ठेकेदार की लापरवाही से खाई में गिरी कार
मेहरू कलाँ (अजमेर, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सावर से मेहरुकला रोडपर ठेकेदार की लापरवाही से बदहाल रोडपर फैली धूल गिट्टी से एक्को कार दुर्घटनाग्रस्त।अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय मेहरुकला के बीच रोड पर लंबे समय से ठेकेदार की लापरवाही से धीमी गति से चल रहे कार्य से वाहन चालक आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है।सावर से मेहरुकला होकर कादेड़ा के बीच 18 किलोमीटर का रोड ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते बदहाली का शिकार बना हुआ है।सावर से मेहरुकला के बीच 8 किलोमीटर के रोडपर ठेकेदार द्वारा खुदाई करके गिट्टी डाल दी।रोडपर गिट्टी डाल देने से वाहन चालक जहां आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है वही बदहाल रोडपर वाहनों के पुर्जे टूटकर गिर जाते है।बदहाल रोड के चलते गिट्टी से बेकाबू होकर मेहरुकला से सावर की तरफ आ रही एक्को कार खाई में जा गिरी।गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई।ग्रामीणों की मदद से ट्रेक्टर मंगवाकर खाई में गिरी कार को बांधकर बाहर निकाला।बदहाल रोड के चलते ग्रामीणों ने राजस्थान मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर भी ठेकेदार के खिलाफ शिकायते की।लेकिन मिलीभगत के चलते ठेकेदार काम नही कर रहा है।ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जिला कलेक्टर अजमेर अंशदीप व केकडी उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को शिकयत भेजकर रोडपर बन्द पड़े कार्य को शुरू करवाने की मांग की है।