तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय)वैर क्षेत्र में तीन दिन से हो रही बे मौसम बारिश ने लोगों की फसल को बर्बाद करके रख दिया। बारिश पड़ने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें सताने लगी हैं। कल हुई मूसलाधार बारिश के वजह से खेतों में जमकर पानी भर गया जिससे खेतों में कटी पड़ी बाजरा की फसल बालियां और कड़वी तैरती हुई नजर आ रही है। किसानों के सामने पेट भरने के लिए अन्न का संकट खड़ा हो गया है ।जिसकी वजह से किसान खेतों पर जाकर काम करने के बजाय उनको देख देख कर अपने आंसू बहा रहा है ।अब सरकार से यही गुजारिश कर रहा है कि खेतों की गिरदावरी करके उचित मुआवजा किसानों के लिए दिया जाए नहीं तो अन्नदाता के लिए एक बहुत बड़ा संकट बन कर खड़ा हो सकता है
क्योंकि पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था नहीं होने की पूरी संभावना है ।कडवी सड़ने लगी है।क्योंकि खेतों में पड़ी कड़वी भी सड़कर 80% खत्म हो चुकी है। लगातार तीन दिन से पड़ रही भारी बारिश के कारण फसलें पूरी बर्बाद हो करके जमीन पर पड़ी है जिससे खरीफ की फसल पूर्ण तरीके से खराब होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि जो बाजरा की बालिया अंकुरित होने लग गई जिससे किसान के पास बाजरा की फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है । और किसानों को पशुओं के लिए चारे का भी संकट मंडरा रहा है। लेकिन इस बारिश से कुछ रवि की फसल के लिए किसानों को राहत भरी भी बताई जा रही है ।