वराडा आटी नाला का निर्माण अधूरा: ग्रामीणो ने कहा जल्द कार्य शुरू नही हुआ तो होगा आदोलन, ग्रामीण परेशान
आखिर क्यो रुका काम, क्या ग्रामीण एसे ही होगे परेशान
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) जिले के वराडा गाव के बस स्टैण्ड के पास आटी नाला पुलिया का निर्माण अधुरा छोड बंद करने से ग्रामीणो मे रोष है। पुलिया का कार्य शुरू हुआ और लगभग पुरा होने को आया मगर अब यहा काम ठप्प पडा है कोई ध्यान नही दे रहा जिससे ग्रामीणो को कई परेशानी से गुजरना पड रहा है।आखिर काम बंद क्यो किया इसका जवाब कोई नही दे रहा।
वराडा आटी नाला को लेकर ग्रामीणो ने बार बार माग उठाई मिडिया ने भी बार बार चेताया आखिर इस पुलिया निर्माण की स्वीकृति हुई ओर कार्य भी शुरू कर दिया।जिसको सुन ग्रामीणो मे खुशी कि लहर चली कि अब तो समस्या दुर होगी। लेकिन पुलिया लगभग बन गया मगर दोनो तरफ ढलान का मार्ग व सुरक्षा दिवार का काम अधूरा पडा है एक साल बीत जाने के बाद भी अधुरे पडे कार्य की ओर कोई ध्यान नही दे रहा। इसे लापरवाही कहे या उदासीनता... आखिरकार ठेकेदार व विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा।
बारिश मे हो जाता नुकसान :- गनीमत रहे बारिश के दिनो आटी नाले मे बारिश का पानी इतना नही आया नही तो पानी का भराव हो जाता।फिर भी लोगो को आने-जाने के लिए समस्या हुई और दुसरा रास्ता खोजना पडा ओर आवाजाही शुरू हुई।उसके बाद भी विभाग ने कार्य शुरू नही किया।ग्राम पंचायत वराडा व pwd विभाग कि उदासीनता से लोग परेशान है।
बारिश का मौसम :- लोगो का कहना है कि अब बारिश का मौसम आ गया है प्रशासन ने ध्यान नही दिया ओर समय पर कार्य शुरू नही करवाया तो विकट समस्या हो सकती है।नाले के पास दो गलीयो मे आनेजाने के लिए भी समस्या रहती है पुलियो से उतरते वक्त दो तीन बार तो लोग चोटिल हुए।पास मे मरूधरा बैक होने से रोजाना लोगो कि आवाजाही भी चालु रहती है नाले के ठिक पास ही स्कूल है जो पुलिया का ढलान स्कूल दरवाजे के बाहर होकर जाता है जहा छोटे बच्चे पढाई करते है गेट से बाहर निकलते ही बच्चों के चोटिल होने का डर रहता है।इतना सबकुछ होते हुए भी ना जाने कहा निंद मे सो रहे।