कुंड के पानी मे तैरते मिले 4 दिनों पहले घर से भागे नाबालिगों के शव: फैली सनसनी

Apr 7, 2022 - 14:24
 0
कुंड के पानी मे तैरते मिले 4 दिनों पहले घर से भागे नाबालिगों के शव: फैली सनसनी

सावर (अजमेर, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में चार दिनों पूर्व घर से भागे नाबालिंग लड़के व लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में पानी के कुंड में शव मिलने से सावर में फैली सनसनी।नाबालिग बालिका व लड़के के शव मिलने की जानकारी मिलते ही नगर में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणों में हुआ जबरदस्त विवाद।ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के संगीन आरोप लगाए।मृतक नाबालिगों के शव देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।जानकारी के अनुसार अजमेर जिले के सावर पुलिस थाने में चार दिनों पूर्व बालिका के परिजनों ने गुम होने व भगा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।नाबालिग बालिका एक प्राइवेट स्कूल मेंआठवी में अध्ययनरत थी।जबकि नाबालिग लड़का सरकारी स्कूल में 11वी में अध्ययनरत था।नाबालिग बालिका व लड़के के गुम होने के मामले को लेकर परिजन ढूढने का प्रयास कर रहे थे।लेकिन दोपहर पूर्व में ग्रामीणों ने नाबालिगों के शव को तालाब की पाल के समीप में स्थित कुंड के पानी मे तैरते हुए मिले।नाबालिगों के शव एक साथ बंधे हुए थे।कपड़े से दोनों के पैर व कमर को बांध रखा था।मुह से खून निकलने के साथ ही चोटों के निशान भी नजर आ रहे थे।जबकि पानी मे रहने से दोनों की चमड़ी गल कर बदबू मारने लग गए थे।नाबालिगों के शवों के कुंड के पानी मे मिलने की जानकारी मिलते ही मृतक के समाजन्धु व परिजन मौके पर पहुँचे।साथ ही सावर पुलिस भी मौके पर पहुँची।मामले को लेकर पुलिस
व ग्रामीणों में जबरदस्त टकराव हो गया।ग्रामीणों ने पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराने के संगीन आरोप लगये।मामला बढ़ने पर केकडी पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह राठौड़ केकडी सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार उपाध्याय भारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे।अधिकारियों के मौके पर पहुँचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सावर पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का संगीन आरोप लगाया।साथ ही बताया कि एफआईआर में नाबालिगों को भगाने में सहयोग करने वाले का नामजद होने के बावजूद भी पुलिस ने उससे या लड़के के परिवार से पूछताछ तक नही की। मामले को लेकर ग्रामीण शवो को बाहर नही निकालने पर अड़े रहे।बाद में पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह राठौड़ ने समझदारी व शांति का परिचय देते हुए ग्रामीणों से समझाइस की।उन्होंने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहयोग मांगा।जिसपर सावर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह वार्ड पंच अमरपाल चौहान पूर्व उप सरपंच राकेश कुमावत जगदीश पटेल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनजीत सिंह शक्तावत सहित अन्य ने पीड़ित परिवार से वार्ता करके समझाइस करके सहमति बनाई।पुलिस उप अधीक्षक राठौड़ ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा पोस्टमार्टम के बाद दोनों की मौत का पता चल पाएगा । किसी भी दोसी को बक्सा नही जाएगा।ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन की सहमति के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों के शवों को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए केकडी के जिला चिकित्सालय ले जाया गया।जब कि दोनों नाबालिगों की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है।पुलिस मामले की जांच करेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है