मंजीतपाल सिंह सांवराद व उनके परिवार के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार को सौंपा मांग पत्र
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) आनन्दपाल अपघात सेवा समिति भीलवाड़ा के नेतृत्व में मंजीतपाल सिंह सांवराद व उनके परिवार के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा गया।
अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत ने बताया कि मंजीतपाल सिंह, स्व. आनन्दपाल सिंह जी का छोटा भाई है व स्व. आनन्दपाल सिंह का भाई होने के कारण मंजीतपाल सिंह पर अकारण शांतिप्रिय जीवन में अनेक समस्याएं आई व उनको मुख्य धारा से विलग करते हुए उनके विरूद्ध कई झूठे मामलों व आपराधिक प्रकरणों को उन पर थोपा गया।
मंजीतपाल सिंह ने अपने भाई स्व. आनंदपाल सिंह की याद में एक ए.बी. डॉनर के नाम से संस्था का गठन किया है, जिसके स्वयं संरक्षक मंजीतपाल सिंह है, जिनके नेतृत्व में पूरे राजस्थान के हर जिले में 24 जून आनन्दपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि से 24 जुलाई बलवीर सिंह जाट (बानुड़ा) की पुण्यतिथि तक रक्तदान शिविर आयोजित होगें तथा उक्त संस्था के जरिये राजस्थान के विभिन्न शहरों व कस्बों में प्रतिवर्ष कैम्प लगाकर हजारों यूनिट रक्त संग्रह कर राजस्थान की जरूरतमंद जनता को चिकित्सीय सुविधा में निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे है। उक्त संस्था के कार्य हेतु उन्हें समय समय पर प्रदेश के विभिन्न शहरों व कब्बों में आना जाना पड़ता है लेकिन समाज के कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो उनसे पारिवारिक रंजिश रखते है। अतः मंजीतपाल सिंह सांवराद व उनके परिवार के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान अपघात सेवा समिति अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत, सचिव पूर्व युवा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह गुढ़ा, कोषाध्यक्ष मदन सिंह टांक, सहकोषाध्यक्ष गोपालसिंह माताजी का खेड़ा, कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत, रावणा राजपूत समाज के संरक्षक भैरू सिंह जी भाटी, बनेड़ा तहसील अध्यक्ष ललित सिंह भाटी जैतगढ़ सरपंच महावीर सिंह सिसोदिया, बबराणा पूर्व सरपंच महावीर सिंह सोलंकी, रावणा राजपूत समाज पूर्व जिलाध्यक्ष रामसिंह चौहान, समुद्र सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय प्रवक्ता रतन सिंह राणावत, सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान अध्यक्ष भंवर सिंह भाटी, पूर्व युवा अध्यक्ष बाबू सिंह राणावत खेल मंत्री अजय सिंह चौहान, आसीन्द से पार्षद सत्येन्द्र सिंह चौहान, समाजसेवी भंवर सिंह सोलंकी भगवानपुरा, समाजसेवी स्वराजसिंह माल का खेड़ा, छोटु सिंह भाटी, किशन सिंह परिहार, राजवीर सिंह, विजय सिंह गुलाबपुरा, पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुशीला सांखला, जसवन्त सिंह आटूण, भंवर सिंह, अक्षय सिंह चौहान, गोपाल सिंह भाटी, विक्रम सिंह सांखला, गिरीराज सिंह, घनश्याम सिंह कानावत सूरजपाल सिंह सिड़ियास सहित सैकड़ों समाज के सक्रिय कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित थे।