धींवा लगातार छठे दिन अनशन पर रहे :मिल रहा जबरदस्त समर्थन आंदोलन ज़न आंदोलन में तब्दील ,28 को होगी महापंचायत
गुढ़ागौड़जी (चौथमल शर्मा)
नीमकाथाना जिले में गुढागौड़जी व समीपी गाँवों को शामिल करने के विरोध में गुढ़ा तहसील के सामने आमरण अनशनकारी बामलास के लगातार 3 बार के सरपंच व पूर्व पंचायत समिति सदस्य उदयपुवाटी रामावतार धींवा का आज अनशन पर छठा दिन हो गया .उन्होंने बताया कि ज़िले लोगो की सुविधा के लिये बनाये जाते है न कि आमजन को परेशान करने के लिए .इसलिए इन्दरपुरा से बड़गाँव और सिंगनोर से चंवरा तक के क्षेत्र को झुंझुनू में ही रखा जाये .झुंझुनू हमारा अभिमान,गौरव ,आन-बान शान है ,शिक्षा ,वीरता में सबसे आगे ज़िले को छोड़कर जाने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते .निमकाथाना में हमें जोड़कर हमे 50 साल पीछे किया जा रहा है जिसे हम किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं करेंगे . धींवा ने बताया की इसको लेकर 28 तारीख को एक बड़ी सभा का आयोजन किया जायेगा एवं तहसील के तालाबंदी की जाएगी.मैनपुरा के पूर्व सरपंच गोकुल ,धींवा के गिरते स्वास्थ्य को लेकर हुए भावुक और कहा कि यदि इनको कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी यह आंदोलन अब ज़न आंदोलन में तब्दील होता नजर आ रहा हैं .इस दोरान पूर्व प्रधान भगवान सिंह,युवा कांग्रेस नेता सुधीन्द्र मूँड़ ,कांग्रेस नेता विजेंद्र इन्दरपुरा , रविन्द्र भडाना ,जाट महासभा के महासचिव कुरड़ाराम धींवा ,भजापा नेता रवि सैनी ,मरू सेना के प्रदेशअध्यक्ष जयंत मूँड ,वीर तेजाजी के जिलाअध्यक्ष वीरेंद्र सोहु ,जीपीएस के डायरेक्टर सम्पत बेनीवाल ,शहीद वीरांगनाए,हज़ारो की संख्या में मातृशक्ति ,शिक्षाविद, युवा एवं काफी संख्या में वर्तमान तथा पूर्व सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य उनसे मिले एवं सांकेतिक धरना दिया और क्षेत्र के लोगो को 28 तारीख को होने वाली आम सभा में सारे काम छोडकर आने के लिए आग्रह किया .जमकर नही जाणा नीमकाथाना के नारे लगे आज 28 तारीख को प्रातः 09:30 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में गुढ़ा गोरजी तहसील पहुंचे
गुढ़ा गोड़जी - झुंझुनू हक है हमारा | झुंझुनू गौरव है हमारा
पिछले 7 दिन से गुढ़ागौड़जी तहसील के बाहर भूख हड़ताल आमरण अनशन जारी
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागोड़जी तहसील के बाहर पिछले 7 दिन से गुढ़ागोड़जी को नीमकाथाना में नहीं जोड़ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि अपना समर्थन देकर गुढ़ागोड़जी को नीमकाथाना में शामिल नहीं करने की मांग रहे। पूर्व सरपंच रामोवतार धींवा भूख हड़ताल आमरण अनशन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविन्द्र भड़ाना ने भी अपना समर्थन देकर कहीं यह बड़ी बात। कल होगी बड़ी सभा