गोलाकाबास में जर्जर भवन की दीवार गिरी: कई जर्जर खाली भवन-जिम्मेदार मौन
सड़क किनारे कई जर्जर खाली भवन, बारिश में अगर हादसा हुआ तो कौन लेगा जिम्मेदारी? मकान मालिक को ग्रामीणों ने अवगत कराने के बाद भी नहीं दे रहा ध्यान। प्रशासन को नोटिस दे कर करनी चाहिए कार्यवाही।
गोलाकाबास,अलवर(रितिक शर्मा)
राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलाकाबास कस्बे स्थित वार्ड 11 में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे वर्षो पुरानी 2 मंजिला मकान का उपरी छोर का हिस्सा गिरने से 7 वर्षीय बालिका घर लौटते समय अचानक से बिल्डिंग से पत्थर गिरने से बड़ा हादसा टला जिसकी सूचना मकान मालिक जयपुर को कॉल कर के दी गई लेकिन अभी तक कोई ध्यान नही दिया गया। यह स्थिति सड़क के मुख्य मार्ग पर करीब 2 महीने से चली आ रही है जिसमें 3 ग्राम पंचायतों के आम लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते, इसी के साथ बिल्डिंग के 100 से 200 मीटर दूरी पर 3 विद्यालय चलते है जिसमें 1राजकीय बालिका विद्यालय चल रहा है। विद्यालय के बालक बालिकाओ की इसी जर्जर बिल्डिंग के नीचे से आवाजाही बनी रहती है।
इसी के साथ जर्जर बिल्डिंग के निचले भाग में डाक घर चल रहा है जिसके अंदर भी दीवारे अपनी मर्याद त्यागने की दिशा में है जिसमें डाक कर्मचारी व ग्राहक अपनी जान जोखिम में ढाल कर अपना कार्य कर रहे है। वार्ड 11 में सड़क के मुख्य मार्गो पर करीब 10 ऐसे खाली भवन है जो कभी भी किसी को किसी भी वक्त अपना शिकार बना सकते है
अपील--- ग्राम पंचायत प्रशासन व राजगढ उपखंड प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए जनहानि को रोकने के लिए ऐसे मकान मालिको पर नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई कर इन्हें धराशायी कराए।