फॉलोअप प्रशासन गांवों के संग शिविर में चार पंचायतों के 26 आवासीय पट्टे किए वितरण
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के।पापड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को गिरदावर सर्किल पापड़ा, पचलंगी, सराय, जोधपुरा आदि गांवों की पंचायतों का फॉलोअप प्रशासन गांवों के संग शिविर लगा। शिविर में चारो पंचायतों के ग्रामीण अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी मौके पर रहकर लोगों की समस्या सुनी। शिविर में एसडीएम राम सिंह राजावत, तहसीलदार गजेंद्र सिंह , विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर आदि ने मौके पर ही समस्या सुनकर निस्तारण किया। शिविर में पापड़ा की सरपंच संगीता यादव , चंदा पालीवाल पचलंगी, रोहिताश सैनी जोधपुराआदि मौजूद रहे। शिविर में चारों पंचायतों के अधिकारियों ने 26 आवासीय पट्टे वितरण किए। पापड़ा में आंगनबाड़ी की शिकायत आने पर सीडीपीओ मुकेश शर्मा मौके पर पहुंचकर जांच की। शिविर में 26 आवासी पट्टे, पाच जन्म प्रमाण पत्र, दो विवाह पंजीकरण, नामांतरण 8, शुद्धीकरण नो, खाता विभाजन नही हुए।
इस दौरान पीएचडी एईएन बलवीर सैनी, बिजली विभाग के एईएन गिरधारी लाल वर्मा, पंचायत समिति के अधिकारी सुभाष पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी निहालचंद, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव, गिरदावर गिरधारी लाल, पटवारी अजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह जोधपुरा, ग्राम विकास अधिकारी शीशराम गुर्जर सराय, एलडीसी तिलक राज वर्मा पचलंगी,खाद्य सुरक्षा विभागीय अधिकारी रामनिवास , कांग्रेस नेता रोहिताश सैनी पचलंगी, कैलाश सैनी जहाज, गार्ड शिभू सिंह शेखावत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।