दिन से लाडखानी मौहल्ला में पेयजल सप्लाई बाधित: ग्रामीण परेशान
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) बर्डोद कस्बे के लाडखानी और दुबका वाले मौहल्ले वासियो को जलदाय विभाग द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनी टंकी गत दो दिनो से पानी नही भरे जाने से दोनो मौहल्ले मे पेयजल सप्लाई नही मिलने से लोगो को बूँद बूँद पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है। जिससे लोग परेशान है।
मौहल्ले के शेरसिंह चौहान, बिल्लूसिंह चौहान, विक्रम, राजेश चौहान, राहुल, ने बताया कि गत दो दिन से नलो में एक बूँद पेयजल सप्लाई नही आने से पेयजल के लिए भटकना पड रहा है। उन्होने बताया,कि जलदाय कर्मियो से पेयजल के बारे में पूछा जाता है। तो वो तरह तरह के बाहने बना रहे है। उन्होने पेयजल सप्लाई तुरन्त दुरूस्त करने की मांग की है। इधर जलदाय कर्मी दीपचन्द वर्मा ने बताया,कि बर्डोद की बेरापुर की ढाणी के टयुब-वैलो से उक्त टंकी में पानी भरा जाता है और इस टयुब-वैल की मोटर चलाने के लिए बीजली की डीपी दो दिन पहले फूक गई,डीपी लाकर लगाई तो 11 केवी लाईन का तार टुटने से अनियन्त्रित बिजली से मोटर जल गई,सोमवार को मोटर दुरूस्त कर पेयजल सप्लाई दुरूस्त करने के लगे हुए है,मंगलवार तक समस्या दुरूस्त कर दी जाऐगी। वैकल्पिक व्यवस्था विभाग के अधिकारियो के अधिकार क्षेत्र में है।