एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी जानकारी
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर तहसील के पटवार मंडल खेड़मैदा मे बुधवार को शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वधान में कृषि विभाग व एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर के बताया गया कि किस प्रकार किसानों को अपना बीमा करना चाहिए और किन किन फसलों का किस प्रकार फसल बीमा कराया जाता है। बीमा से मिलने वाली सहायता राशि किस प्रकार सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं। साथी किसानों को फसल बुवाई बेबीज की गुणवत्ता को लेकर के जानकारी से अवगत कराया गया। कृषि पर्यवेक्षक नाथूराम यादव ने बताया कि इस मौके पर कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी पदम सिंह चौधरी व एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला समन्वयक सोमनाथ चटर्जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर के रैली को रवाना किया गया। रैली के माध्यम से किसानों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागृति को लेकर गांव गांव यह अभियान चलाया गया इस मौके पर मोती सिंह ब्लॉक प्रतिनिधि गोला सिंह सुनील कुमार राधा रमन शर्मा बाबूलाल अमर सिंह कुलदीप हरिओम शर्मा हरवीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे