शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार समान अधिकार: आरक्षण की भीख नहीं हमें चाहिए योग्यता की तस्वीर- जोशी
लोहार्गल (सीकर, राजस्थान) जातिगत आरक्षण, एससी एसटी एक्ट, मंदिर सेवागीरो के घटते संसाधन और आय के स्त्रोत, महंगाई , भ्रष्टाचार ,रोजगार ,मुफ्त खोरी , सवर्ण हितों की उपेक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर राष्ट्रीय सवर्ण दल की अहम बैठक कल 1 सितंबर को लोहार्गड में होगी आयोजित।
राष्ट्रीय सवर्ण दल राजस्थान प्रदेश की इन दिनों अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार लगातार बैठकों का दौर जारी हैं l दल के प्रदेश संरक्षक सुरेश शर्मा ने अवगत कराया कि प्रदेश में मंदिर सेवागीरोके घटते संसाधन और आय के स्रोत , सवर्णों की उपेक्षा और राजनीति के चलते भेदभाव पूर्ण दोयम दर्जे का रवैया ,जातिगत आरक्षण और एससी एसटी उत्पीड़न एक्ट, महंगाई भ्रष्टाचार ,रोजगार मुफ्तखोरी ,जैसे अहम मुद्दों पर 1 सितंबर को ऋषि पंचमी के दिन लोहार्गल में अपराहन 3:00 बजे एक खास निर्णयात्मक बैठक होने जा रही है l
देशबंधु जोशी ने बताया कि जिसमें ज्वलंत मुद्दों पर सरकार की नीति और उससे व्याप्त विसंगतियों और समस्याओं के प्रति विचार-विमर्श कर ठोस निर्णय लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है l अहम मुद्दों पर वार्ता एवं मंथन के लिए दल के चिन्हित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त अन्य समतुल्य सम विचारधारा वाले संगठनों के प्रतिनिधियों के भी भाग ले जाने की संभावना है ,जिसकी अधिकारिक पुष्टि अभी होना बाकी है l दल के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल मोरीवाला ने अवगत कराया कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधि अपराहन पूर्व 11:00 बजे श्रीमाधोपुर सीकर में अल्प विश्राम करेंगे और उस दौरान पार्टी की वर्तमान में चल रही मुहिम से अवगत कराते हुए उन्हें जन-जन तक पहुंचाने ,सदस्य संख्या बढ़ाने, लोगों की समस्याएं जानने और उनके समाधान के लिए आगामी रणनीती पर , विशेष चर्चा की जाएगी l