ईमानदारी की मिशाल-रुपयों से भरा पर्स मिला:एसबीआई एटीएम गार्ड ने मालिक को वापस लौटाया
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा में सत्यम कॉन्प्लेक्स के पास स्थित एसबीआई एटीएम पर कार्यरत सीआईएसएस सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड अनुराग टेलर व राजेश मीणा को ड्यूटी के दौरान एटीएम के पास रुपयों से भरा पर्स मिला जिसमें कुछ रुपए वह क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड अन्य दस्तावेज भरे हुए थे जिस पर टेलर ने सूचना सीनियर गार्ड रतनलाल आचार्य को दी आचार्य ने पर्स में से कैमरे के सामने पर्स मालिक का आईडी प्रूफ देखकर क्षेत्रीय थाने में जानकारी देने की कहा जिस पर टेलर ने ज्यों ही थाने जाने की तैयारी की एक व्यक्ति फर्श ढूंढते हुए वहां आ पहुंचा जिसने पर्स गुम जाने की बात कही जिस पर टेलर ने उनका नाम पता एड्रेस पूछ कर पर्स चेक किया तो उस व्यक्ति द्वारा बताए गए आईडी प्रूफ, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड वह ₹2000 नकद राशि मिली जिसे पूर्ण संतुष्ट होने पर पर्स मालिक अवधेश शर्मा निवासी आबकारी ऑफिस के पास पालड़ी रोड सुभाष नगर भीलवाड़ा को लौटा दिया गया। जिसने पर्स मिलने पर प्रसन्न होकर सिक्योरिटी गार्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आज के समय में ऐसे ईमानदार व्यक्ति बड़ी मुश्किल से मिलते है व एसबीआई के एटीएम पर कार्यरत सभी गार्डों के ईमानदार व व्यवहार कुशल होने की बात कही।