जिलो में सावित्री बाई फुले वाचनालयों को खोलने की सौग़ात को लेकर मुख्यमंत्री का जताया आभार
राजस्थान सरकार ने जिलो में सावित्री बाई फुले वाचनालयों को खोलने की सौग़ात देकर शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसको लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट प्रमोद पौंख ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
उदयपुरवाटी ,सुमेर सिंह राव
झुंझुनू के रहने वाले एडवोकेट प्रमोद पौंख ने राजस्थान के मुख्यमन्त्री का आभार जताते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलो में सावित्री बाई फुले वाचनालयों को खोलने की सौग़ात देकर शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है l प्रदेश के युवाओं में नई जागृति आयेगी उस से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की सुचारू रूप से तैयारी करने में मददगार साबित होगी l एक छत के नीचे साहित्य, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी, डिस्पले रैक्स ग्लास विण्डो इत्यादि आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सकेगी l प्रत्येक सावित्री बाई फुले वाचनालय में एक परामर्शदाता होगा जो युवाओं को सही दिशा का बौद्ध करवाने का काम करेगा l उस से युवाओ को शिक्षा का सुचारू रूप से आनंद ले सकेंगे l इन सब घोषणा करने के लिये सभी युवाओ व अधिवक्ताओं की तरफ़ से आभार प्रकट किया