सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के विरोध में किसानों ने किया चक्का जाम

Sep 7, 2022 - 23:55
 0
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के विरोध में किसानों ने किया चक्का जाम

श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) श्रीगंगानगर के पदमपुर से बुड्ढा जोहड़ जाने वाली सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क संघर्ष समिति के नेतृत्व में पूर्व घोषित ऐलान के तहत 50 आरबी मुख्य बस स्टैंड पर चक्काजाम किया गया मौके पर पुलिस जाब्ते के साथ तहसीलदार पदमपुर व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया व चक्काजाम समझौते के बाद समाप्त कर दिया गया
संघर्ष समिति के संयोजक सुखवीर सिंह फ़ौजी ने कहा कि बुड्ढा जोहड़ को जाने वाली यह सड़क हमारी आस्था से जुड़ी हुई है इस सड़क का निर्माण जनता के संघर्ष के बाद शुरू हुआ है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की गैर जिम्मेदारी के चलते सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सड़क जनता से जुड़ा सांझा मसला होने के बाद कुछ लोग इसे राजनीतिक मामला बना रहे है व सड़क संघर्ष समिति पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे जबकि सच्चाई यह कि वे खुद भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदार का बचाव कर रहे है 
अरण संधु ने कहा कि सड़क का निर्माण पूरा ही हुआ है उससे पहले सड़क पर पेचवर्क किया जा रहा है चक्काजाम में शामिल बड़ी संख्या में ग्रामीणों को सरपंच जसवीर सिंह पन्नु ने भी संबोधित किया व कॉमरेड रविन्द्र तरखान ने चक्काजाम में शामिल होकर ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया
मौके पर ग्रामीणों को तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि 15 अक्टूबर तक सड़क निर्माण का गुणवत्तापूर्वक कार्य पूरा करवा दिया जाएगा व इससे पूर्व 20 सितंबर से पहले केवल 5 किमी सड़क का निर्माण कर ग्रामीणों को संतुष्ट किया जाएगा शेष सड़क का निर्माण भी 15 -15 दिवस की अवधि में 5-5 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा लिखित रूप में कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता हेतु निगरानी की जायेगी यदि ठेकेदार अथवा पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई भी कौताही बरती गई तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी उन्होंने ग्रामीणों से प्रशासन के साथ संपर्क में रहने की भी अपील की, इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम को समाप्त कर दिया गया,
चक्काजाम में पूर्व सरपंच हरदीप सिंह, होशियार सिंह, हर्ष बराड़, जशन तमकोट, विक्की पटियाल, भूपेंद्र सिंह, कुलविंद्र बराड़, वीरेंद्र कंग, जगमीत सिंह, पंकज सिंगला, बलवंत पन्नू, दलजीत भमरा, बलजीत भमरा, बूटा सिंह, जगप्रीत सिंह, जशदीप सिंह, गुरदीप धामी, अर्शपाल सिंह, राजविंद्र पन्नु, जयदीप, काका सिंह, देवेंद्र सिंह, रणजीत सिंह तामकोट, धर्मेद्र सिंह, सुखविंद्र ढिल्लो, हरमन पन्नू, सुखदेव सिंह, दीप 3 आरबी आदि ग्रामीण शामिल हुए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है