जाट धर्मशाला लोहार्गल को एक लाख इक्कावन हजार रुपए की आर्थिक सहायता
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में स्थित जाट सेवा संस्थान पर शुक्रवार को यूएसए में रहने वाले कारोबारी प्रवासी ने ₹151000 का आर्थिक सहयोग किया है। जानकारी के अनुसार तीर्थ स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम करने वाले लोग यहां धर्मशालाओं में रुकते हैं। जाट समाज की ओर से बड़ी धर्मशाला बनी हुई है। जिसका संचालन जाट सेवा संस्थान की ओर से किया जाता है। भाद्रपद मास की परिक्रमा के दौरान राजस्थान और हरियाणा से बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग इस धर्मशाला में ठहरते हैं। उनके लिए खाने, रहने की सुविधा संस्था की ओर से निशुल्क कि जाती है। जाट समाज के संपन्न लोग यहां दान पुण्य करते हैं। शुक्रवार को निकटवर्ती राज्य हरियाणा के रेवाड़ी के निकट सुलेखा निवासी हवा सिंह कटारिया ने यहां पहुंचकर संस्था को ₹151000 भेंट किए हैं। इस मौके पर संस्था के सचिव मोहर सिंह फोगाट, दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश फोगाट, बलजीत सहलोत, रामकुमार सिंह, बलबीर सिंह, मूलचंद आदि लोग मौजूद रहे।