पूर्व राज्यसभा सांसद ने नवरात्रा समापन पर माता वैष्णों देवी के किये दर्शन
सिकराय (दौसा,राजस्थान/ दिनेश सैहणा) ज़िले के सिकराय उपखंड के मानपुर चौराये पर वैष्णों माता का मंदिर है, जहां नवरात्रि के दौरान हज़ारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है और तरह-तरह के विशेष आयोजन होते हैं. कुछ अनोखी परंपराएं भी यहां देखने को मिलती हैं, जैसे प्रतिदिन हर घर से कनक दंडवत देते हुए श्रद्धालु माताजी के मंदिर पहुंचते हैं और ढोग लगाते हैं. इसके अलावा, रोज़ सत्संग का आयोजन होता है,नवरात्र के दौरान रोज़ महिला, पुरुष एवं बच्चे कनक दंडवत करते हुए वैष्णों माता मंदिर पर पहुंचते हैं बड़े स्तर पर सुबह शाम माता की आरती होती है संध्या आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया जाता है. हज़ारों की संख्या में लोग प्रसादी का आनंद लेते हैं. नवरात्री के समापन के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा ने दर्शन किये एवं खुशहाली की कामना की जिसमे कैलाश बैरवा, एडवोकेट लख़न लाल बैरवा, धर्मसिंह, मनीष, धर्मेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे व पूर्व राज्यसभा सासंद ने कई गावों का दौरा किया