रिश्वत मामले में निलंबित आरपीएस आंचलिया सहित चार आरोपियों को भेजा जेल
उदयपुर, राजस्थान
उदयपुर के एक जमीन के मामले में एसीबी ने निलंबित आरपीएस जितेंद्र आंचलिया और सब इंस्पेक्टर रोशनलाल समेत रमेश राठौड़ तथा मनोज को गिरफ्तार किया था जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
आरोपियों को कोर्ट में पेश करते समय वहां पर तनाव का माहौल बन गया और आरोपियों पर हमला होने की आशंका से कोर्ट परिसर छावनी में नजर आया और कुछ वकीलों के द्वारा आरोपियों के विरोध में नारेबाजी प्रारंभ कर दी ऐसे में वकील आपस में उलझ गए।
आरोपी निलंबित आरपीएस जितेंद्र आंचलिया सब इंस्पेक्टर रोशन लाल खटीक दलाल मनोज श्रीमाली एवं रमेश राठौड़ को रिमांड अवधि में पूछताछ की। सोमवार को दोपहर बाद पुण: विशिष्ट न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संख्या- 01 न्यायालय में पेश किया गया जहां से चारों को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया
गौरतलब है कि एसीबी जयपुर के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह की टीम के द्वारा चारों आरोपियों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया था जहां आरोपियों को शनिवार को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया जहां से 3 दिन के लिए उन्हें रिमांड पर भेजा गया था