दातागंज तहसील सभागार में ग्रामीणों को सौंपी गई घरौनी: अब आसानी से मिलेगा बैंक लोन
दातागंज तहसील सभागार में हुआ ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी का वितरण कार्यक्रम
बदायूँ (यूपी/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) प्रदेश सरकार की चल रही स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) वितरण कार्यक्रम जनपद बदायूँ की तहसील दातागंज सभागार में घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिन शनिवार को हुआ इस दौरान विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्धता से पूर्ण कराये जाने से ग्रामीण क्षेत्र के आवासीय भूमि का स्वामित्व प्रमाणपत्र से भू-स्वामियों को लाभ मिलेगा वह विवादों का समाधान भी काफी होगा ,आपकी सम्पति आपका का अधिकार सबके लिये सम्पति का डिजिटल अभिलेख के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत संचालित स्वामित्व योजना अन्तर्गत आज के दिन लखनऊ में आयोजित घरौनी आनलाईन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बटन दबाकर किया। उन्होंने लोक भवन, लखनऊ में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 11 लाख ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण किया, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि घरौनी वितरण से संपत्ति संबंधी विवादों पर विराम लगेगा, व्यक्ति प्रमाणित दस्तावेज से बैंक लोन आदि प्राप्त कर सकेगा। आप को बता दे कि खतौनी की तर्ज पर अब राजस्व गांवों के आबादी भूमि पर बने घरों की घरौनी बनाई गई है और यह हर ग्रामीण घरों के लिए जरूरी है। प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के तहत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी गयी इस घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज है। जिससे की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर झगड़े-फसाद की गुंजाइश न रहेगी। ग्रामीणों को पहली बार मिली घरौनी में संपत्ति के स्वामी का जिला, तहसील, ब्लॉक, थाना, ग्राम पंचायत का नाम दर्ज है। ग्राम कोड और गांव के नाम का भी उल्लेख किया गया है। इसमें सर्वेक्षण वर्ष भी अंकित किया गया है। संपत्ति का आबादी गाटा संख्या और भूखंड संख्या भी दर्ज है। प्रत्येक भूखंड का 13 अंकों का यूनिक आईडी नंबर भी इसमें अंकित किया गया है। संपत्ति के वर्गीकरण को भी इसमें दर्शाया गया है। जिससे पता चले कि संपत्ति किस श्रेणी या उप श्रेणी की है। आवासीय भूखंड का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) और उसकी सभी भुजाओं की संख्या और उनकी लंबाई भी घरौनी में दर्ज है। साथ ही भूखंड की चौहद्दी का भी इसमें उल्लेख है। कार्यक्रम के दौरान दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने आँवला लोकसभा 24 के सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप एडवोकेट के साथ दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव कैली व जादौपुर के लगभग 50 भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र वितरण किया साथ ही उन्होंने भू-स्वामियो से संवाद कर, इस योजना के संबंध में उनसे फीडबैक भी लिया तथा उन्हे बधाई एवं शुभाकामना भी दिये। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना एक नई क्रान्ति है, जिससे गरीबो और किसानो को उनके भूमि का हक मिलेगा। जमीनो का विवाद का समाधान इससे होगा। प्रदेश की जनता को शासन की योजनाओं की जानकारी व लाभ लेने में इससे मदद मिलेगी। स्वामित्व योजना एक अति महत्वांकांक्षी योजना है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय जमीनो का स्वामित्व(घरौनी) मिलेगी, जो शासन द्वारा संचालित विभिन योजनाओं में उपयोगी होगा तथा भू-स्वामियों को मालिकाना हक भी मिलेगा, यह योजना विवादों के समाधान में काफी उपयोगी होगा। उन्होने इसमें आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी की, बताया गया कि कोई समस्या नही है, गांवो में पंचायती राज विभाग द्वारा चूना गिराये जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने इस महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्धता के साथ संचालित किये जाने निर्देश दिया।