गोविंदगढ़ कस्बे मे ब्लॉक स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 का हुआ आयोजन: तुलसी और सचिन बने स्ट्रॉंग मेन
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे के गांधी पार्क स्थित मंच पर BS फिटनेस जिम के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया जिसमें गोविंदगढ़ ब्लॉक के युवाओं सहित मास्टर कैटेगरी के प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया, ग्रामीण क्षेत्र में पावर लिफ्टिंग का क्रेज बढ़ रहा है जिस कारण से यह खेल युवाओं में काफी लोकप्रिय हो चला है। गोविंदगढ़ के अर्जुन सिंह ने 170KG वेट डेड लिफ्ट मे उठाकर लोगो के बीच मे खूब वाहवाही लूटी, युवाओ ने तालिया बजाकर किया उत्साहवर्धन।
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि एवं संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी ने गोविंदगढ़ कस्बे में जल्द ही जिला स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाने की बात कही। जिसके बाद युवाओं में काफी जोश देखने को मिला प्रतियोगिता का आकर्षण महिला वर्ग में मिशी गोयल प्रथम, अजय शर्मा मास्टर कैटेगरी में प्रथम, निर्जन सैनी मास्टर कैटेगिरी में प्रथम रहे।
प्रतियोगिता डेड लिफ्ट पावर लिफ्टिंग में 53 किलोग्राम वर्ग में प्रथम तुलसी द्वितीय इरशाद तृतीय अमित रहे 59 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अर्जुन द्वितीय लोकेश तृतीय राजू चौधरी रहे 66 किलोग्राम वर्ग में प्रथम मजलिस द्वितीय अर्जुन सिंह तृतीय नितिन रहे 74 किलोग्राम वर्ग में प्रथम रोहित द्वितीय टाइगर तृतीय जैकम रहे 83 किलोग्राम वर्ग में प्रथम तरुण द्वितीय सुमित रहे वहीं 90 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अभिषेक द्वितीय निखिल सोनी रहे।
बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग में 53 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अर्जुन द्वितीय सचिन तृतीय अमित रहे 59 किलोग्राम वर्ग में प्रथम नीरज द्वितीय अर्जुन तृतीय अरमान रहे 66 किलोग्राम वर्ग में प्रथम मजलिस द्वितीय गगन तृतीय नगेन्द्र यादव 74 किलोग्राम वर्ग में प्रथम जैकम द्वितीय रोहित तृतीय मनीष रहे 83 किलोग्राम वर्ग में प्रथम तरुण द्वितीय गौरव तृतीय अमित रहे। प्रतियोगिता के पावर मैन ऑफ द डेड लिफ्ट तुलसी सैनी बी एस फिटनेस जिम से रहे। और पावर मैन ऑफ द बेंच प्रेस सचिन राघव ब्रदर्स जिम बड़ौदामेव रहे।
खास खबर :- (जरूर पढ़ें ) कार मे सवार लोगो ने डरा धमका कर जबरन जमीन का इकरारनामा कराने का आरोप -
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि एवं संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी के द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच बंता शर्मा, उपप्रधान कृष्णकांत जैन, भैंसड़ावत सरपंच रामहेत जाटव, जिला पार्षद प्रतिनिधि जगदीश सोनी, ब्लाक महासचिव सुनील मिश्रा ,कांग्रेस जिला सचिव एवं अलवर शहर प्रभारी अजय शर्मा, टपूकड़ा प्रभारी आजाद खान मौजूद रहे।