गुर्जर का राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हुआ चयन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर की श्रीराम व्यायामशाला पुर के पहलवान कॉमनवेल्थ खिलाड़ी सत्यनारायण गुर्जर जूडो 90 Kg भारवर्ग में गुजरात में हो रहें राष्ट्रीय खेल आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूम्बर तक राजस्थान जूडो संघ के तत्वाधान में यह खिलाड़ी भीलवाड़ा जिले से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुये वहा भाग लेगा जिला सचिव चेतन चोबे ने बताया की लखनऊ में आयोजित सीनियर नेशनल चेम्पियनशिप व नेशनल रेकिंग में उत्कृष्ट प्रर्दशन के आधार पर गुर्जर का चयन राष्ट्रीय खेलों में चयन किया गया ।जूडो कोच जगदीश राजोरा ने जानकारी दी की पहले भी गुर्जर कॉमनवेल्थ खेल में रजत पदक प्राप्त कर चुका है । सचिव चोबे ने बताया की जूडो खिलाड़ीयो को हमेशा प्रोत्साहीत करने वाले भारतीय जूडो महासंघ सचिव मनमोहन जायसवाल व राजस्थान जूडो संघ के सचिव गुरु विशिष्ट महिपाल ग्रेवाल तथा व्यायामशाला के उस्ताद गिरिराज चोबे की अहम भुमिका रही है तथा भीलवाड़ा से कई खिलाड़ीयो को आगे बढ़ाया है । इस अवसर पर लोकेश त्रिपाठी , भगवती लाल शर्मा , पुष्कर राजोरा, मनोज चोबे ,देवी लाल खारोल , शिव लाल खारोल, बाबु लाल गाडरी , रमेश गुर्जर , रतन गुर्जर आजाद विश्नोई, शकर लाल गुर्जर , सत्तू विश्नोई , गिरीराज विश्नोई ,अभीमन्यु चोबे , रमेश बैरवा सुरेश पालड़िया हिम्मत चोबे , आसकरण जाट ,राजू आचार्य , प्रहलाद आचार्य ,यश पाल खोईवाल सुनिल पारीक ने गुर्जर के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।