हर्षौल्लास के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव गूँजे हनुमानलला के जयकारे, रपट के बालाजी मंदिर से निकली शोभायात्रा
भीलवाड़ा । शहर के तेजाजी चौक स्थित रपट के बालाजी मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव पर महंत बलरामदास के सानिध्य में शनिवार शाम विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान अखाड़ा संचालक प्रकाश धोबी की देखरेख में अखाड़ा प्रदर्शन भी हुआ। यात्रा में राम लक्ष्मण जानकी माता की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। घोड़ों पर महापुरुषों के वेश में बच्चे सवार रहे। बग्गी में संतजन सवार थे। बैलगाड़ी में भजन मंडली भजन गा रही थी। बैंड बाजों के साथ युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में युवा बड़ी संख्या में शामिल थे। अंकुश जायसवाल ने बताया की शोभायात्रा खेड़ाकूट माताजी, बड़ला चौराहा, जंगजीत महादेव, सिटी कोतवाली, राजेंद्र मार्ग रोड, मुरली विलास रोड, रेलवे स्टेशन होते हुए गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, महाराणा टॉकीज, गुलमंडी, हिंदू महासभा कार्यालय, बड़ा मंदिर, धानमंडी, राधा कृष्ण मंदिर में आरती के बाद तेजाजी चौक के लिए रवाना हुई। अंत में आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।