द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में 'हॉर्स राइडिंग' कार्यक्रम
जिलों के इतिहास में पहली बार द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में 'हॉर्स राइडिंग' कार्यक्रम का महवा ईओ तेजराम एडवोकेट, संजू गुर्जर व पत्रकारों द्वारा किया उद्घाटन
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महवा उपखंड मुख्यालय स्थित 'द बोहराज ग्लोबल स्कूल' महुआ के निदेशक विनय बोहरा,सहनिदेशक विकास बोहरा, निलेश महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी के प्रयासों द्वारा निदेशक के दादा (बाबा )स्व. श्री विशम्भर दयाल बोहरा पूर्व एम एल ए महवा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आस पास के जिले (भरतपुर,करौली,दौसा, सवाई माधोपुर) में पहली बार 'द बोहराज ग्लोबल स्कूल' महवा में घुडसवारी (हॉर्स राइडिंग) कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को महवा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ,एडवोकेट संजू गुर्जर ने फीता(रिबन)काट कर किया
इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने आये अतिथियों का स्वागत बडे ही अनुशासित ढंग से फूल माला व तिलक लगाकर किया।बच्चों ने अथितीयो का मन मोह लिया विद्यालय के बच्चों ने अपने उत्साह का परिचय तालियों की आवाज से दिया।
इस कार्यक्रम में मेहंदीपुर बालाजी स्कूल के प्रिंसिपल राजेश , मंडावर स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत पाण्डेय , 'द बोहराज ग्लोबल स्कूल' के प्रिंसिपल ओम प्रकाश नागर सहित विभागाध्यक्ष मोहन, देवाशीश ,गिरीवर ,अवनीश ,
मनोज ,पीटीआई विक्रम ,पीटीआई साक्षी ,संध्या गुप्ता, पत्रकार हरिसिंह नागलोत, राजेश भारद्वाज गो पुत्र अवधेश अवस्थी गोविंद शर्मा राजेंद्र जादौन चंद्र प्रकाश उपाध्याय मेघराज मीणा सहित अनेक पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय ग्रीष्म अवकाश 15/5/2023 से आरंभ हो जायेगा। पर विशेष बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं (कक्ष 1से12 तक समय 2 घंटा)का आयोजन जो की अन्य विद्यालय शायद ही उपलब्ध कराता होगा पर 'द बहोराज ग्लोबल स्कूल'नि:शुल्क प्रति वर्ष उपलब्ध करा रहा है और कराता रहेगा । जिससे बच्चें का समुचित व सर्वांगीण विकास हो सके।