ग्राम बहतुकला में नारी चौपाल कार्यक्रम सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग
कठूमर (अलवर, राजस्थान /अशोक भारद्वाज) जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उपखंड कठूमर के ग्राम बहतुकला में शुक्रवार को नारी चौपल कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य महिलाओं की गरिमा एवं उन्हें सुरक्षित करने हेतु सरकार द्वारा संचालित महिलाओं संबंधी योजनाओं के नियम अधिनियम का प्रचार प्रसार करना है व महिलाओं से संवाद स्थापित कर मौके पर समाधान करना है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई। महिला बाल विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग के निदेशक ऋषि राज बंसल, प्रधान संगम चौधरी, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी यशवंत शर्मा, तहसीलदार राजेश कुमार, बीसीएमएचओ, थान प्रभारी हनुमान सहाय, सीडीपीओ आशा गुर्जर, कुलदीप राणा, रिमांशु शर्मा, रूचि रानी, मधुबाला,बबिता सहित अनेकों अधिकारी, कर्मचारी सहित सैकड़ों महिला तथा ग्रामीण मौजूद रहे। मंच संचालन रजनी शर्मा द्वारा किया गया।