इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है- राही
पाती लेखन पर रामगोपाल राही को मिला सम्मान
करवर (बूंदी, राजस्थान/ राकेश नामा) पाती अपनों को मुहिम के अंन्तर्गत बापू की पाती मेरे नाम पुस्तक का भव्य विमोचन समारोह फर्न होटल सवाई माधोपुर रणथंम्भोर रोड पर हुआ ।
समारोह में बापू के नाम पुस्तक में प्रतिभागी रामगोपाल राही को अपनों की पाती मुहिम के संयोजक सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर, एवं डाॅं मीनासिलोरा, के द्वारा "पुस्तक बापू की चिट्ठी मेरी जुबानी," सम्मान पत्र ,तथा त्रिनेत्र गणेश जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय बापू की पाती मेरे नाम पुस्तक के भव्य विमोचन समारोह में प्रतिभागी पत्र लेखक कई जगह से लगभग सत्तर से अस्सी साहित्यकार आए और सम्मानित हुए,। संयोजक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह द्वारा चलायी पत्र लेखन मुहिम से लुप्त हुई पत्र विधा जीवित हो रही है । मुहिम के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण सरोकारों के साथ साहित्यकारों के पत्र लिखे पत्रों की दस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी। रामगोपालराही पाती अपनों को मुहिम से जुड़े हुए है तथा बताए विषय पर पत्र लिखते हैं ।