विधायक व सरकार जनप्रतिनिधि बात नहीं सुने तो जन आंदोलन के जरिए बात रखने का किया आह्वान
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को करीब एक दर्जन लोगों का दल पैदल चलते हुए पहुंचा। इस दौरान कामा निवासी भगवत प्रसाद शर्मा व विजय मिश्रा ने बताया कि कामा को जिला बनाने की मांग को लेकर 73 दिन तक आमरण अनशन करने के बाद राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए 26 जनवरी को चला करीब एक दर्जन लोगों का दल पैदल चलते हुए विधानसभा पहुंचेगा जहां पर अपनी मांगों को लेकर वार्ता के दौरान अवगत कराया जाएगा। और इस दौरान बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा पूर्व में उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जब भी कभी जिला बनेगा तो कामा को जिला बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। तथा आमजन से आह्वान किया कि जब विधायक व जनप्रतिनिधि या सरकार बात नहीं सुनती है तो जनता सर्वोपरि होती है। उन्हें एकजुट होकर जन आंदोलन के जरिए अपनी बात रखनी चाहिए। इस दौरान पैदल चल रहे लोगों को देखने के लिए कस्बेवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा अनेकों लोगों के द्वारा उनका स्वागत सम्मान भी किया गया।