सीएलजी की हुई बैठक में बोले थानाधिकारी- अपराध को रोकने में आमजन निभाए अपनी भागीदारी
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ थाना परिसर में शुक्रवार को थाना अधिकारी बुद्धि प्रकाश की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्य महिला सखी ग्राम सुरक्षा प्रहरी सहित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए थानाधिकारी बुद्धि प्रकाश कहा कि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन आगे आकर अपनी भागीदारी निभाकर अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करें उन्होंने कहा कि हम सब अपराध को हर संभव रोकने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन पुलिस के आंख कान नाक आप हैं जिसके बिना आपके सहयोग के सफलता मिलने में संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं।
उन्होंने अपने व्यक्तिगत नंबर देकर आमजन को निर्भीक होकर क्षेत्र में होने वाले अपराध की सूचना व्यक्तिगत मुझे व पुलिस को सूचित कर आमजन के जानमाल की रक्षा सुरक्षा में आप लोग अपनी अहम भूमिका अदा कर अपने कर्तव्य का पालन कर पुलिस के सहयोगी बने इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों के सुझाव लेकर उन पर क्रियान्वित का पूर्ण आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला सीएलजी सदस्य गो पुत्र अवधेश अवस्थी आबिद कुरैशी दामोदर साहू पूर्व सरपंच मोहन सिंह पलानहेडा गोविंद मोर मुकुट सिंह जगदीश शर्मा शमसुद्दीन हडीया अशोक लालपुर रामदयाल अकबरपुर दिनेश जांगिड़ सुरेश सैनी गोविंद इंदर सैनी भूर सिंह संजय रमेश महिला सखी श्रीमती अनीता अवस्थी विजय लता कोट बादली शर्मा खोहरी पपीता मीना मंजू गुप्ता छोटी मीणा पूजा जाटव सहित सीएलजी महिला सखी ग्राम रक्षक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।