उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में फरियादियों ने दिए 11 प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु दिए निर्देश
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 10 अगस्त विधायक ओमप्रकाश हुडला ने नवनियुक्त उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर व उपखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ महवा बिजलीघर में गुरुवार को जनसुनवाई की और जनसुनवाई के दौरान आए 11 फरियादी लोगो के परिवादों का मौके पर ही संबंधित विभाग को भिजवाकर निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान विधायक ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पात्र लोगों को पूरा लाभ मिले।
इन योजनाओं से ऐसा कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा योजना और इंदिरा गांधी शहरी योजना में जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जावे साथ ही महंगाई राहत कैंप इंदिरा गांधी स्मार्ट फ़ोन योजना के कैंपो और व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जावे। जनसुनवाई के दौरान नरेगा, बिजली, पानी, सड़क, खाद्य सुरक्षा योजना मैं नाम जुड़वाने, अतिक्रमण, सहित कुल 11 प्रकरणों फरियादियों द्वारा दिए गए जिनकी निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए
इस दौरान नवनियुक्त उपखंड अधिकारी लाखन गुर्जर विकास अधिकारी विनय मित्र अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा नायब तहसीलदार श्री राम मीणा सांख्यिकी अधिकारी जगराम मीणा सीडीपीओ मनीष मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे |