गोविन्दगढ़ कस्बे को विधायक साफिया जुबेर खान की एक और सौगात इंदिरा रसोई का हुआ शुभारम्भ
गोविंदगढ़ नगरपालिका चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी इंदिरा रसोई के शुभारंभ पर कहा कि अब नगर पालिका क्षेत्र में "कोई भी भूखा नहीं सोए" सरकार के इस संकल्प को सार्थक किया जाएगा
गोविन्दगढ़, अलवर(अमित खेड़ापति)
राजस्थान सरकार द्वारा “कोई भी भूखा नहीं सोए” के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 से प्रदेश में रसोईयों के माध्यम से इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया है।
इंदिरा रसोई आज गोविंदगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में गंगा मंदिर के समीप खंडेलवाल धर्मशाला में खोली गई जहां सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक खाना मिलेगा । रसोई में लोगों के बैठने के लिए टेबल, मेज लगवाई गई हैं
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि एवं संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी ने बताया कि इंदिरा रसोई के अंतर्गत हर दिन सुबह, शाम स्वच्छ व शुद्ध भोजन तैयार किया जाएगा जिसके तहत हर व्यक्ति को आठ रुपये में शुद्ध भोजन मिल सकेगा साथ ही अगर भोजन करने आए व्यक्ति के पास देने के लिए रुपए नहीं होंगे तो उसे उनके द्वारा भोजन कराया जाएगा ।
पहले दिन नगरपालिका चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी सहित कस्बे के गणमान्य लोगों इंदिरा रसोई में खाना खाया । इस अवसर पर नगरपालिका के वार्ड पार्षद, खंडेलवाल महिला समाज के अध्यक्ष मधु ठाकुरिया, उपाध्यक्ष सुषमा, मधु खण्डेलवाल सहित महिला शक्ति एवं कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।