कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर 52 वें दिन जारी रहा अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ भागवान दास) कामां जिला बनाने को लेकर लाल दरवाजा पर अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना 52 वें दिन जारी रहा है अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरने के समर्थन में कामां कस्बे के गौरी शंकर महादेव नव युवक मंडल ने निशांत शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कामां को जिला बनाने की मांग की है आंदोलन का समर्थन करने वालों में शुभम खंडेलवाल, नितिन शर्मा, भारत, विवेक शर्मा, बृजेश खंडेलवाल, कुंदन,देवेश,गौरव यादव सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे हैं युवाओं में जिला बनाने को लेकर भारी जोश दिखाई दिया युवाओं का कहना था कि यदि जिला बनता है कामा तो चारों और विकास होगा तीर्थ स्थलों के कारण यह स्थान पर्यटक स्थल बन सकता है लेकिन स्थानीय राजनेताओं की मानसिकता ठीक ना होने के कारण सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है यहां तक की सरकार का कोई नुमाइंदा भी आमजन की इस मांग को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है लेकिन जनता यह सब जान चुकी है जो आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देगी इस आंदोलन को संचालन करने वाले कामा कस्बा सहित आसपास के ग्रामीणों बुद्धिजीवी वर्गों का सहयोग बढ़ रहा है हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार को आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला बनाने में अपना योगदान देगी