वैर मे इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ

Aug 10, 2023 - 17:33
 0
वैर  मे इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ

वैर ,भरतपुर ,राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत गुरुवार इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया ने की । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया नगरपालिका क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 50 दिनों के कार्य करने वाली महिलाओं में कला पत्नी यादराम , गीता देवी पत्नी गिर्राज , गुड्डी देवी पत्नी वासुदेव धाकड , लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन सिंह, सफेदी पत्नी धनीराम अफसाना पत्नी चांद मोहम्मद मोहन दे पत्नी खैमचन्द , बत्तो पत्नी बत्तू सिंह , सुनीता पत्नी लखन लाल , पुष्पा देवी पत्नी गोपाल सिंह , 10 चिन्हित कर  महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित करने का लक्ष्य रखा जिसमें से 7 महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए एवं तीन अन्य महिलाएं अनुपस्थित रही । सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्मार्टफोन प्राप्त करने वाली महिलाओं के चेहरे खुश नजर आए एवं सरकार की इस योजना की भूरी भूरी सराहना की। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के के अंतर्गत इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में लाभार्थियों के द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं , महाविद्यालय में, आईटीआई कॉलेजों में ,अध्ययनरत छात्राओं एवं एकल नारी के अलावा मनरेगा में 100 एवं 50 दिन कार्य पूर्ण करने पर शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं को योजना प्रस्तावित थी। उसके तहत गुरुवार पंचायत समिति सभागार में कैंप लगाकर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा एवं खंड विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी मुरारी गौतम, हॉस्टल अधीक्षक राजवीर सिंह ने महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित कर योजना का शुभारंभ किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................