रैणी पंचायत समिति मे 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग शिविर किए जाएंगे आयोजित
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अलवर के रैणी ब्लॉक मे भी समूचे राजस्थान प्रदेश की तरह ही प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम शिविर 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लगाये जायेंगे। इस सम्बन्ध मे रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने रैणी एसडीएम रिया डाबी के आदेशानुसार मिडिया को बताया कि 24 , 25 अप्रैल को कीलपुरखेड़ा पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे लगाया जायेगा तथा 26 , 27 अप्रैल को प्रागपुरा पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा मे रखा जायेगा व इसी तरह से 28 , 29 अप्रैल को जामडोली मे तथा 01 , 02 मई को डेरा मे एवं 3 , 4 मई को भूलेरी मे व इसी तरह से 08 , 09 मई को सालोली मे तथा 10 , 11 मई को भजेड़ा मे और 12 , 13 मई को रामपुरा मे एवं 15 , 16 को ईटोली मे व 17 , 18 मई को भूड़ा पंचायत मुख्यालय पर सरकारी सीनियर स्कूल मे और 19 , 20 को परबैणी मे और 23 , 24 को रैणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे तथा 25 , 26 मई को टहटड़ा मे और 29 , 30 मई को बैरेर पंचायत मे व 31 मई, 01 जून को बहड़को कला पंचायत मे और 05 , 06 जून को कानेटी पंचायत मे व 07 , 08 जून को पाडा पंचायत मे लेकिन पाडा पंचायत मे वार्डपंच का उप चुनाव होने के आचारसंहिता लागु रहेगी तथा 09 , 10 जून को बबेली पंचायत मे लेकिन बबेली पंचायत मे भी वार्ड पंच का उपचुनाव होने के कारण बबेली पंचायत मे आचारसंहिता लागु रहेगी तथा 12 , 13 जून को गढीसवाईराम मे व 14 , 15 जून को पिनान मे और 16 ,17 को डोरोली मे एवं 19 , 20 को माचाड़ी मे और 21 , 22 जून को पाटन पंचायत मे तथा 23 , 24 को राजपुरछोटा मे व 26 , 27 जून को बीलेटा पंचायत मे तथा सबसे अन्त मे 28 , 30 जून को छिलोड़ी पंचायत मुख्यालय पर महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमे सरकारी योजनाओ से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन किया जावेगा और आमजन को इन सभी योजनाओ से लाभान्वित कराया जावेगा ।