उदयपुर में शुरू हुए इंटरनेशनल इवेंट जी 20 शेरपा सम्मेलन
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) झीलों की नगरी में है होने जा रहे जी 20 शेरपा सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के उदयपुर पहुंचने का क्रम सुबह शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। दिनभर मेहमानों की आवाजाही में उदयपुर एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक मजमा लगा रहा। एयरपोर्ट पर राजस्थानी अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया गया। मौली बंधन और साफा पहनाने के साथ लोक कलाकारों ने राजस्थानी संगीत धुनें बजाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। मेहमानों के होटलों में पहुंचे के साथ ही सम्मेलन की प्रक्रिया शुरू हो गई।
इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। पूरे शहर में जहां सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं, वहीं आयोजन स्थलों को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसी को लेकर प्रदेशभर से ढाई हजार पुलिसकर्मी उदयपुर में तैनात किए गए हैं। आयोजन स्थल और मेहमानों के ठहराव की व्यवस्था में एसपी स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। आयोजन अज्ञात व्यक्तियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। आयोजन के संबंध में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने शाम को मीडिया से रूबरू होकर आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अब सोमवार को यहां पर सम्मेलन की बैठक शुरू होगी। गौरतलब है कि जी-20 की अध्यक्षता में के बाद भारत की मेजबानी में पहली बैठक उदयपुर में आयोजित हो रही है। इसको लेकर पूरे शहर की तस्वीर बदल दी गई, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।