गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में अपराधियों से पूछताछ: हाई सिक्योरिटी के बीच लाए गए थाने
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनू, राजस्थान) गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में आरोपियों से पूछताछ गुढ़ा थाने में की गई। हाई सिक्योरिटी से हार्डकोर अपराधी जतिन और सतीश को अजमेर जेल से थाने में लाया गया। दोनों आरोपियों से गुढ़ा पुलिस ने की पूछताछ। दोनों बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर पौंख गांव में फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार बरामद किए थे। गुढ़ा थाने को आज छावनी में किया गया तब्दील।
हम आपको बता दे कि 3 दिसंबर को की गई थी राजू ठेहट की हत्या। 4 दिसंबर को आरोपियों ने मुठभेड़ में पुलिस पर 5 राउंड किया था फायरिंग। 4 दिसंबर को रिंग्स सीआई हिम्मत सिंह ने गुढ़ा थाने में करवाया था बदमाशों पर मुकदमा दर्ज। इस हत्याकांड मामले की पूछताछ के लिए आरोपियों को अजमेर से गुढ़ा थाने लेकर आए थे। पूछताछ के बाद वापस हाई सिक्योरिटी से हार्डकोर अपराधियों को जेल भेज दिया गया।