इलेक्ट्रिक पोल शिफ्ट करने के एवज में JEN ने मांगी रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा
उदयपुर(राजस्थान /मुकेश मेनारिया)
जिले की एंट्री करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली विभाग के जेईएन को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी जेईएन इलेक्ट्रिक पोल को शिफ्ट के करने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जेईएन की इस हरकत की शिकायत परिवादी ने एसीबी से कर दी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और जेईएन को रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी जूनियर इंजीनियर की पहचान राहुल द्विवेदी के रूप में हुई है।
आरोपी जेईएन एवीवीएनएल में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। एसीबी की टीम उसके ऑफिस और घर पर सर्च भी कर रही है। आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उससे एक मामले में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
एसीबी के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी से इलेक्ट्रिक पोल को शिफ्ट करवाने के एवज में 5000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। परिवादी ने एसीबी की स्पेशल यूनिट को ये सूचना दी। एसीबी की टीम ने पहले इस शिकायत का सत्यापन कराया। इसके बाद सोमवार को जूनियर इंजीनियर राहुल द्विवेदी को उसके कार्यालय पर परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।