राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु लोक अदालत रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 26 अप्रैल राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.05.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रैलियों, विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण, महवा के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को 'द बोहरा ग्लोबल सीनीयर सैकण्डरी स्कूल, महवा' में जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री प्रेमलता सैनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा, जिला दौसा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ बताते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जागरूकता शिविर के उपरान्त छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रैली का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ बाल विवाह की भी जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही लोक अदालत रथ को सुश्री प्रेमलता सैनी विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संदेश को जन साधारण तक पहुंचाने हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लोक अदालत रथ में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार हेतु ऑडियो क्लीप को चलवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के हितार्थ दीवानी, फौजदारी तथा रेवेन्यू के राजीनामा योग्य अधिकाधिक प्रकरणों को आपसी समझाईश एवं राजीनामें के माध्यम से निस्तारित किये जाने हेतु संदेश दिया तथा आमजन को सबंधित न्यायालय में संपर्क कर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही "राष्ट्रीय लोक अदालत की यह नारा- ना कोई जीता ना कोई हारा" जैसे नारों के माध्यम से आमजन में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।