लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग सम्पन्न: खाद्य सुरक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाए राज्य सरकार- तसीड
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी की मासिक मीटिंग स्थानीय कार्यालय दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र में पार्षद दिनेश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग में ग्रीष्म ऋतु के 60 दिन के लिए सेल्फी विथ परिंडा अभियान चलनाने, 15 तारीफ रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने, दिव्यांग ऑफलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट को ऑनलाइन करने हेतु पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने,पर चर्चा हुई।
बैठक में उपखंड प्रभारी अजय तसीड. ने बताया कि लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण 5 दिन खाध्य सुरक्षा का सर्वर ठप रहा जिससे बहुत परिवार आवेदन करने से वंचित रह गए। राज्य सरकार आवेदन की तिथि को बढ़ाए ताकि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना में वंचित परिवार शामिल हो सके। मीटिंग में ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल असवाल, महामंत्री कमल जीनगर, उपाध्यक्ष भरत प्रजापति, एड.मुनेश तसीड. नांगल ग्राम पंचायत प्रमुख ताराचन्द नांगल उपस्थित रहे।