उदयपुरवाटी में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
उदयपुरवाटी ( झुंझुनू, राजस्थान /सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के सात बत्ती चौक पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का 67 वा महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता एडवोकेट हंसराज कबीर ने की। मुख्य वक्ता भीम सेना अध्यक्ष सुरेश खारड़िया मंडावरा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करना ही एक मात्र हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इस दौरान उदयपुरवाटी नगरपालिका चैयरमेन रामनिवास सैनी, भीमसेना अध्यक्ष सुरेश खारड़िया मण्डावरा, विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा. भीम सेना अध्यक्ष सुरेश खारड़िया ,एडवोकेट मोतीलाल सैनी, एडवोकेट हंसराज कबीर, सुभाष बोद्ध, विजेन्द्र नायक, ओमप्रकाश मीणा, पार्षद गोविंद वाल्मिकी, अशोक राठी, राहुल मावता ,शदरूदीन लुहार, हंसराज असवाल, राहुल असवाल, कमलेश जीनगर, मुकेश सैनी, अमित कछावा, सन्जू इन्दपुरा व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।