12वी कला संकाय में सम्राट स्कूल की छात्रा मानसी ने प्राप्त किए 93.80 प्रतिशत अंक
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के माताभर रोड़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वी कला वर्ग की छात्रा मानसी जांगिड़ ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य कृष्णा दाधीच ने बताया कि कला संकाय में विद्यार्थियो ने उत्कृष्ठ परिणाम देकर मकराना शहर में विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा सिफत आलिया ने 91.80 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा तथा साजिया ने 89.80 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने विद्वान शिक्षको को दिया, और आगे चलकर राजकीय सेवाओं के साथ देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। प्रधानाचार्य कृष्णा दाधीच ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को माला पहनाकर, गुलाल और तिलक लगाकर सम्मानित किया। विद्यालय में 19 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार हेतू अपना चयन करवाया। भूगोल के व्याख्याता मुकेश सिंह ने बच्चों को सुभाशीष देते हुए अपनी मेहनत को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियो के अभिभावकों ने शाला परिवार को उत्कृष्ट परिणाम दिलवाने के लिए धन्यवाद दिया और अध्यापको को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर व्याख्याता शब्बीर अहमद, राजूराम, वासुदेव बारहठ, धर्माराम, विजय कुमार, अभिभावक रमेश चंद्र जांगिड़, शौकत अली, इस्लामुद्दीन सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।