खंडेलवाल समाज के मेलोत्सव -महापूजा के साथ ही हुआ उद्घाटन: निकली भव्य शोभा यात्रा
सिरोही(रमेश सुथार )
खंडेलवाल वैश्य समाज के सदर बाजार स्थित ठाकुर जी मंदिर के वार्षिक मेलोत्सव का आगाज शनिवार को महापूजन के साथ ही हुआ। समाज के संप सुहर्दय भाव एकता मंच के तत्वावधान तथा स्वामीनारायण संस्था के संतो ने खंडेलवाल छात्रावास परिसर में यह महापूजन पूरे विधि विधान से संपन्न करवाया। चार सौ इक्यावन व्यंजनों के अन्नकूट का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने खंडेलवाल समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक सरोकारों से ओतप्रोत संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि सनातन ने ही पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है। हमारे वेदमंत्रो और भागवत गीता जैसे ग्रंथो मे भारत ही नहीं, पूरे वैश्विक समुदाय को मानवता का पाठ पढ़ाया है लेकिन विडंबना यह है कि हमने पाश्चात्य का अनुकरण करना प्रारंभ कर दिया है।
खंडेलवाल समाज महासंघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद खंडेलवाल तथा महामंत्री जगदीश खंडेलवाल ने लोढ़ा का स्वागत किया। संचालन कन्हैयालाल खंडेलवाल ने किया।
भजन संध्या हुई आयोजित- भक्ति गीतों की आवाज अहमदाबाद की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव ने समधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
निकली भव्य शोभा यात्रा- रविवार को नगर के विभिन्न मार्गो से ठाकुर जी की शोभा यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगो ने शिरकत की।
वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई- ठाकुर जी मंदिर प्रतिष्ठा की 23 वी वर्षगांठ पर झाड़ोली निवासी पुखराज कायथवाल परिवार द्वारा वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई।
ज्ञान पुरुस्कार बांटे-समाज के प्रतिभाशाली बालको को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।