बजट में नगर पालिका घोषणा नहीं होने पर बैठक में आक्रोश प्रकट कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
ग्राम पंचायत मुख्यालय कठूमर को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर शनिवार को सरपंच शेर सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद कस्बेवासियों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मुख्य बाजार के व्यापारियों ने मांग के समर्थन में कुछ देर के लिए सांकतिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद किए।
इससे पूर्व मुख्य बाजार स्थित सामुदायिक भवन पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा शुक्रवार को घोषित बजट में कठूमर को नगरपालिका घोषित न करने पर क्षेत्रवासियों में निराशा छाई हुई है। जबकि कठूमर कस्बा सहित आसपास के गांवों की आबादी करीब पैंतीस हजार है। और अनेक महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित है। बैठक में सरकार से इसी बजट में नगरपालिका बनाने की मांग की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कस्बे के सभी वर्गों में से प्रबुद्ध लोगों की एक कमेटी बनाकर विधायक बाबूलाल बैरवा सहित सरकार को आमजन की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व डायरेक्टर सिप्पी सोनी, पूर्व डायरेक्टर विजेंद्र चौधरी, गोपेश भारद्वाज, सुनील बजाज, केदारनाथ शर्मा, वीरेंद्र जाटव, केदार कांकरोली, मोहन खंडेलवाल, महेश जाटव, विजय लाठकी, दिगम्बर सिंह, गुल्लू दुरेजा, सहित वाल्मीकि समाज के लोगों सहित अनेक लोग मौजूद थे।